भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मृतपक्षी को दफ़न करते / विस्टन ह्यु ऑडेन / नरेन्द्र जैन
Kavita Kosh से
कड़ी धरती के एक गड्ढे की ओर
मैं ले जाता हूँ उसे
प्लास्टिक की एक बाल्टी में
पक्षी की अकड़ी हुई देह
उठाता हूँ पूँछ से
चारों ओर से झरती मिट्टी के बीच
पैबस्त करते
और पंखों में प्रतीक्षारत सर्दियों में
सूखी मिट्टी, कँकड़ पत्थर और सूखी पत्तियों से
भर देता हूँ गड्ढे को
जैसे ही सम्पन्न होता है यह काम
बमुश्किल उठ खड़ा होता हूँ
एकाएक करता महसूस
अपनी पुरानी हड्डियों का हल्कापन
जब लौटता हूँ
घर की जानिब
एक ज़िद्दी मक्खी
लगातार मेरा पीछा करती है
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : नरेन्द्र जैन