भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मृत्यु एक सन्देश है / अर्चना लार्क

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये दुनिया नहीं रहेगी फिर भी
बचे रहेंगे पुष्प
प्रेमी के कानों में गूँजने की अभिलाषा लिए
बच्चे की किलकारी की आस लिए
वर्षा की ओट में आँख-मिचौली करते ओस के लिए

रिश्ते फरिश्ते सब छूट जाते हैं
लेकिन दूर देश से एक चिड़िया फड़फड़ाती है फुर्र
पृथ्वी सांस भरती है
एक आशा बची रहती है

मृत्यु अन्त नहीं
सुगन्धित फूल है
जो चारों ओर बिखरता
जीवन की चिट्ठी लिए भ्रमणशील है
मृत्यु एक सन्देश है !