भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेढ़क की पतलून / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
रेनी सीजन में मेढक जी
सिलवाने पहुँचे पतलून,
जिसे पहनकर घूमा जाए
डलहौजी या देहरादून!
दर्जी था मनमौजी, बोला
पहले सेहत जरा बनाओ,
थोड़ा खा-पी करके आओ
आकर तब पतलून सिलाओ!