रेनी सीजन में मेढक जी
सिलवाने पहुँचे पतलून,
जिसे पहनकर घूमा जाए
डलहौजी या देहरादून!
दर्जी था मनमौजी, बोला
पहले सेहत जरा बनाओ,
थोड़ा खा-पी करके आओ
आकर तब पतलून सिलाओ!
रेनी सीजन में मेढक जी
सिलवाने पहुँचे पतलून,
जिसे पहनकर घूमा जाए
डलहौजी या देहरादून!
दर्जी था मनमौजी, बोला
पहले सेहत जरा बनाओ,
थोड़ा खा-पी करके आओ
आकर तब पतलून सिलाओ!