Last modified on 22 फ़रवरी 2018, at 23:25

मेरा अस्तित्व / गुण्टूरु शेषेन्द्र शर्मा / टी० महादेव राव

चन्द्रमा अगर है
हाथों में तुम्हारे
तो महीने कहाँ जाएँगे?

मेरी किताब
तेरे हाथों में है तो
मैं और मेरा अस्तित्व भी
तो है
हाथों में तेरे।
 
मूल तेलुगु से अनुवाद : टी० महादेव राव