भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा आँगन / हरीशचन्द्र पाण्डे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बच्चे
दिन भर
ऊधम मचाते हैं

बच्चों ने
आँगन को
क्रिकेट का मैदान बना दिया है

माँ ने
कुछ फूलों के पौधे
रोप दिये हैं
आँगन की दाहिनी ओर

माँ ने
आँगन को
उपवन बना दिया है

भाई ने
बायीं ओर जगह देख
कुछ बीज बो दिये हैं
लौकी के
सेम के
कद्दू के

भाई ने
आँगन को
खेत बना दिया है

मेरे घर का हर सदस्य
आँगन को
अपने तरीके़ का बनाना चाहता है

मेरा आँगन आँगन नहीं
हिन्दुस्तान हो गया है।