भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा घर / विनोद स्वामी
Kavita Kosh से
पिछली बरसात में
रोया
मेरा घर
छत को
आंख बना ।
अबके
आंधी में
उड़ गई
छप्पर की पगड़ी।
दीवारें
जर्जर
पर
कितनी है तगड़ी ।