भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा वक़्त आ पहुँचा है / नाज़िम हिक़मत / मनोज पटेल
Kavita Kosh से
मेरा वक़्त आ पहुँचा है
जब मैं अचानक छलाँग लगा दूँगा शून्य में ।
कभी नहीं एहसास होगा मुझे अपने सड़ते हुए शरीर का
या अपनी आँखों के कोटर में रेंगते हुए कीड़ों का ।
मैं लगातार सोचता रहता हूँ मौत के बारे में
इसका मतलब है कि मेरा वक़्त नज़दीक है ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल