Last modified on 9 सितम्बर 2009, at 23:22

मेरी दास्ताने-ग़म को वो ग़लत समझ रहे हैं / साक़िब लखनवी


मेरी दास्ताने-ग़म को, वो ग़लत समझ रहे हैं।
कुछ उन्हीं की बात बनती अगर एतबार होता॥

दिले पारा-पारा तुझ को कोई यूँ तो दफ़्न करता।
वो जिधर निगाह करते उधर इक मज़ार होता॥