भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे और मोहन के दरम्यान होकर / बिन्दु जी
Kavita Kosh से
मेरे और मोहन के दरम्यान होकर
बसा है अजब इश्क़ मेहमान होकर।
मज़ा दर्द का लूटता है हमेशा,
इधर ज़िस्म होकर उधर ज्ञान होकर॥
उबलता है दोनों तरफ जोश-ए-उल्फ़त।
इधर शोक होकर उधर शान होकर।
निकलते हैं दोनों की आँखों के अरमां।
इधर ‘बिन्दु’ होकर उधर बान होकर॥