भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे काले घुंघराले बाल सफ़ेद पड़ने लगे हैं / सुन्दरचन्द ठाकुर
Kavita Kosh से
मेरे काले घुंघराले बाल सफ़ेद पड़ने लगे हैं
कम हंसता हूं बहुत कम बोलता हूं
मुझे उच्च रक्तचाप की शिकायत रहने लगी है
अकेले में घबरा उठता हूं बेतरह
मेरे पास फट चुके जूते हैं
फटी देह और आत्मा
सूरज बुझ चुका है
गहराता अंधेरा है आंखों में
गहरा और गहरा और गहरा
और गहरा
मैं आसमान में सितारे की तरह चमकना चाहता हूं.