भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे चेहरे पे सजाता है मेरे ज़ख़्मों को / अनिरुद्ध सिन्हा
Kavita Kosh से
मेरे चेहरे पे सजाता है मेरे ज़ख़्मों को
आइना रोज़ दिखाता है मेरे ज़ख़्मों को
यूँ भी वो अपनी वफ़ाओं का सिला देता है
ग़ैर के बीच छुपाता है मेरे ज़ख़्मों को
याद के बन्द दरीचे पे मुसलसल आकर
कौन रह–रह के दबाता है मेरे ज़ख़्मों को
इस नए दौर में है खूब शरारत उसकी
मेरी नज़रों से गिराता है मेरे ज़ख़्मों को
भूल जाने का इरादा भी करूँ तो कैसे
कोई दिन–रात हँसाता है मेरे ज़ख़्मों को