भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे तेरे में तुही, ये दो तुमसे दूर / गंगादास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे तेरे में तुही, ये दो तुमसे दूर ।
तू मुझमें ना पवता, मैं तुझमें भरपूर ।।

मैं तुझमें भरपूर भूलकर दूर बतावै ।
तू कहता परछिन्न वेद भरपूर लखावै ।।

गंगादास जब मर्म-भर्म दो तज गेरे में ।
नहीं फेर कुछ फर्क समझ मेरे तेरे में ।।