भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे लहू की चीख को कब कोई आसरा मिला / शहरयार
Kavita Kosh से
मेरे लहू की चीख को कब कोई आसरा मिला
दश्त भी बेज़बान था, शहर भी बेसदा मिला
ख़्वाब में आसमान पर देखा था मैंने इक उफ़क़
आंख खुली तो दूर तक धुंध का सिलसिला मिला
तेरी गली को छोड़ कर जाने का क़स्द जब मिला
मेरा हरेक रास्ता दश्ते-ख़ला से जा मिला
बर्फ पिघल के बह गई, धूप का नाम हो गया
लेकिन ये राज़ राज़ है धूप को इससे क्या मिला।