Last modified on 14 मई 2014, at 21:45

मेरे शहर के पाटे- 3 / राजेन्द्र जोशी

मेरे शहर के पाटे
विश्वास और श्रद्धा से भरपूर
भरे रहते हैं
लोग बैठे रहते हैं
चर्चा में मशगूल
तुम्हारा इंतजार करेगें
चले आना
मेरे शहर में
शहर के पाटे
मजबूत बहुत हैं
भार सहते हैं
फिर भी मुस्कुराते रहते हैं
इंतजार करते ही रहते हैं
ये पाटे तुमसे बात करेगें
अपनी परम्पराओं से लबरेज
माथे पर तिलक लगाकर
तुम्हारा स्वागत करेंगे