भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैंने बहुत देखे / ज़ाक प्रेवेर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने उसे देखा जो दूसरों की टोपी पर बैठा था
पीला पड़ा था वह
काँप रहा था
किसी चीज़ के...किसी भी चीज़ के...इन्तज़ार में था वह —
युद्ध-दुनिया का अन्त
तक़रीबन असम्भव था उसके लिए बोल पाना
या इशारा कर पाना

और दूसरा जो खोज रहा था अपनी टोपी
वह और भी ज़्यादा पीला था
वह भी काँप रहा था
दोहरा था निरन्तर —
मेरी टोपी - मेरी टोपी
वह रोना चाहता था ।

मैंने उसे भी देखा जो पढ़ रहा था अख़बार
मैंने उसे भी देखा जो सलामी दे रहा था झण्डे को
मैंने उसे भी देखा जो काले कपड़े पहने था
एक घड़ी थी उसके पास
घड़ी की चेन थी
बटुआ था और एक बिल्ला था
नाक खुजलाने का औजार भी था उसके पास ।

मैंने उसे देखा जो अपने बच्चे को हाथ से घसीट रहा था —
बच्चा रो रहा था
मैंने उसे देखा जो कुत्ता लिए हुए था
मैंने उसे देखा जो गुप्ती लिए हुए था ।

मैंने उसे देखा जो रो रहा था
मैंने उसे देखा जो गिरजे में जा रहा था
मैंने उसे भी देखा जो लौट रहा था वहाँ से ।

मूल फ़्रांसीसी से अनुवाद : हेमन्त जोशी