भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं उसके निकट गया आधी रात को / इवान बूनिन
Kavita Kosh से
|
मैं उसके निकट गया आधी रात को
वह सो रही थी
चाँदनी फैली थी खिड़की पर
और कम्बल चमक रहा था रेशम की तरह
कमर के बल लेटी थी वह
उघड़े उरोज उसके
ढुलके हुए थे दोनों तरफ़
और जीवन
शांत खड़ा था
उसके सपनों में
किसी बरतन में रखे जल की तरह
(1898)
मूल रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय