भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं खोया-खोया रहता हूँ / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

सब कहते हैं पर होता था मुझको इस पर विश्वास नहीं।
मैं खोया-खोया रहता हूँ मेरा दिल मेरे पास नहीं।

वो मेरे पास अगर होता
क्यों आज तबीयत घबराती।
क्यों दिन में चैन नहीं आता
रातों में नींद नहीं आती।
पहले तो सब कुछ भाता था अब आता कुछ भी रास नहीं।
मैं खोया-खोया रहता हूँ मेरा दिल मेरे पास नहीं।

यह नहीं समझ में आता है
मैं किसके हाथों छला गया।
है कौन शख़्स जो मेरा दिल
चुपके से लेकर चला गया।
ख़ुद मुझको उसकी हरकत का क्यों हो पाया आभास नहीं।
मैं खोया-खोया रहता हूँ मेरा दिल मेरे पास नहीं।

ऐसा लगता वह ऐसा है
जो ख़ूब जानता है मुझको।
मैं ख़ूब मानता हूँ उसको
वो ख़ूब मानता है मुझको।
शायद मुझको इस चोरी का हो सका तभी अहसास नहीं।
मैं खोया-खोया रहता हूँ मेरा दिल मेरे पास नहीं।