भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं चला मंज़िलों की तरफ़ दो क़दम / विनोद तिवारी
Kavita Kosh से
मैं चला मंज़िलों की तरफ़ दो क़दम
फिर अचानक मेरा रास्ता मुड़ गया
यूँ तो पहली भी मंज़िल बहुत दूर थी
अब तो लो और भी फ़ासला जुड़ गया
मेरी बैचन नज़रों ने ढूँढा बहुत
वो परिंदा न जाने कहाँ उड़ गया
बरसों-बरसों सँभाला था वो एक ख़त
मिट गए हर्फ़ काग़ज़ भी मुड़-तुड़ गया