भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं दुखी हूँ सब ये कहते हैं खुशी की बात है / शहरयार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं दुखी हूँ सब ये कहते हैं खुशी की बात है
अब अंधेरे की ज़बां पर रोशनी की बात है

मुद्दतों पहले जुदा हम अपनी मर्जी से हुए
लग रहा है दिल को यूँ जैसे अभी की बात है

हमने जब भी दस्ताने-शैक़ छेड़ी दोस्तो
हर किसी को ये लगा जैसे उसी की बात है

ख़ामुशी ने किसलिए आवाज़ का पीछा किया
अहले दुनिया तुम न समझोगे ये कैसी बात है

शहर में इक शख्स ऐसा है जो सच के साथ है
ध्यान से क्यों सुन रहे हो दिल्लगी की बात है।