भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं ने जब उसे देखा / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
मैं ने जब उसे देखा
वह एक बुढ़िया की तरह बैठी थी
जाने किन बीती आहटों को
अपने में सुनती।
मैं ने धीमे-से पूछा
आ सकता हूँ दबे-पाँव ?
वह हँस दी
किसी मुग्धा की पहली
स्वप्निल हँसी
और इतनी युवा हो गयी
और सुन्दर
जितनी और कभी नहीं।
(1987)