भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं लोहे-सा सख़्त मशीन के पास खड़ा रहता हूँ / जू लिझी / सिमरन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं लोहे-सा सख़्त
मशीन के पास
खड़ा रहता हूँ

मेरे दोनों हाथ
हवा में उड़ते हैं

कितने दिन और कितनी रातें
मैं ऐसे ही वहाँ खड़ा रहता हूँ
नींद से लड़ता।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सिमरन