भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं विद्रोही हूँ / डेनिस ब्रूटस / नरेन्द्र जैन
Kavita Kosh से
मैं विद्रोही हूँ और
आज़ादी मेरा लक्ष्य ।
तुममें से बहुतों ने किये हैं ऐसे सँघर्ष
इसलिये तुम्हें जुड़ना ही चाहिए मेरे काम से ।
मेरा काम है
आज़ादी का सपना ।
और तुम्हें मददगार होना चाहिए
कि बने मेरा सपना एक हक़ीक़त ।
मैं क्यों सपना ना देखूँ और
उम्मीद न करूँ ?
क्रान्ति क्या उम्मीदों को हक़ीक़त में बदलना नहीं है ?
हम साथ-साथ रहें
ताकि
पूरा हो सपना
और मैं अपने लोगों के संग
निष्कासन से लौटूँ
और जीऊँ एक
पुरसुकून जम्हूरियत में ।
क्या मेरा सपना
इतना भव्य नहीं
कि वह हर कहीं लड़ी जा रही
आज़ादी की लड़ाई के सँग देखा जा सके ?
अँग्रेज़ी से अनुवाद : नरेन्द्र जैन