भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं से हम / राकेश पाठक
Kavita Kosh से
इस अंतस्थ में
कितना कोलाहल है
कितना कुछ भर रखा है अंदर में हमनें
सुनो,
बुद्ध विवेक के व्यतिकरण के लिए
आये थे इसी सलिल तट
वृक्ष के नीचे
यहीं झरी थी ज्ञान की ऊंझा
आओ
इस तट पर सम हो लेते हैं
आओ अपने मैं से
हम हो लेते हैं !