भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं ही तो हो गया होता हूँ शब्द / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


नहीं, कविता रचना नहीं
सुबूत है कि
मैं ने अपने को रचा है।

मैं ही तो हो गया होता हूँ शब्द
फुफकारते समुद्र में लील लिया जाकर भी
सुबह के फूल-सा खिल आता हुआ।

फूल में फूट कर
अपने को ही तो रच रहा होता है पेड़ !

अरे !
तो क्या तुम भी
मुझे रच कर ही
खुद को रच पाते हो ?

(1968)