Last modified on 15 मार्च 2010, at 20:06

मैनूँ की होया मैथों गई गवाती मैं / बुल्ले शाह

मुझे क्या हो गया है?
मुझमें से 'ममत्व' लुप्त हो गया है।
मैं एक पगली के समान कहता हूँ-
ओ लोगो, मुझे क्या हो गया है
जब मैं अपने अन्तःकरण में झाँकता हूँ
तो मैं वहाँ स्वयं को नहीं पाता। तुम ही मेरे भीतर निवास करते हो
सिर से पैर तक तुम ही विद्यमान हो।
भीतर और बाहर तुम ही हो।


मूल पंजाबी पाठ

मैनूँ की होया मैथों गई गवाती मैं,
जियों कमली आखे लोकों मैनूं की होया
मैं विच वेखन ते नैं नहीं बण दी,
मैं विच वसना तूं।
सिर तो पैरीं तीक वी तू ही,
अन्दर बाहर तूँ।