आओ अंशू-रिक्की-रानी मोटू जी की सुनो कहानी। 
मोटू जी करते रहते हैं नई-नई नित कारस्तानी।
मोटू गये देखने मेला।
मेले में टकराया ठेला। 
टूट गया ठेले का पहिया। 
मोटू बोले-ता-ता-थइया।
कहीं नहीं दिखता है हमको मोटू जी का कोई सानी।
आओ अंशू-रिक्की-रानी मोटू जी की सुनो कहानी। 
सूट पहनकर मिस्टर मोटू।
गये खिंचाने अपनी फोटू। 
मोटू गये चेयर पर लेट। 
फोटू में बस आया पेट। 
ऊँचे टीले-सी लगती है फोटू यह जानी-पहचानी।
आओ अंशू-रिक्की-रानी मोटू जी की सुनो कहानी। 
मोटू बोले मैं बलवान। 
मैं खींचूँ हाथी के कान। 
तभी आ गया चूहा आगे। 
मोटू चीखे डरकर भागे।
मोटू जी का हाल देखकर सबको हुई बहुत हैरानी। 
आओ अंशू-रिक्की-रानी मोटू जी की सुनो कहानी।