भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौत-2 / प्रेम साहिल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मौत का घोंसला है
चुप
मौत ने अण्डे दिए हैं

मौत कभी अण्डे नहीं सेती
बच्चे नहीं पालती

इस बीच वह कहाँ रहती है
पूछने की बजाय
कहाँ नहीं रहती भी अगर पूछोगे तो
उत्तर चुप है

हाँ, अण्डों से बच्चे निकालने और
पालने वाली का नाम बोलता है
बच्चों को कभी भी घोंसले से निकाल
उड़ा ले जा सकती है मौत
आख़िर बच्चे हैं अमानत उसी की
और ज़िन्दगी...?