भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मौत के नाखून / शम्भु बादल
Kavita Kosh से
मौत के कितने नाख़ून
कितनी गहराई तक
धँसे हैं मेरे सीने में !
दर्द की कैसी-कैसी नदियाँ
टहल रही हैं होंठों पर
अपने तमाम मगरमच्छों के साथ !
और तुम
अपनी हँसी की तलाश में
मेरा चेहरा रौंद रहे हो ! ?