Last modified on 23 मार्च 2020, at 23:18

मौन को बेजुबान मत समझो / संतोष श्रीवास्तव

मौन बेजुबान नहीं है
जब मुखरित होता है
क्रांति आ जाती है
तख्ते पलट जाते हैं

मौन छुपी आग
जब लावा बन फूटती है
तो घबराकर काली गंगा
राह बदल लेती है
झरने पहाड़ों में वापस
समा जाते हैं
शांत सतीसर झील में
एक और हिमालय उग आता है


कायनात का सन्नाटा
तूफान आने का संकेत है
जो मिटा सकता है
हर ग़लत को
फिर चाहे पितृसत्ता हो
या खाप पंचायत

मौन को बेज़ुबान मत समझो