भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यकीन / मदन गोपाल लढा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुमसे प्रेम करते वक्त
कब सोचा था मैंने
कि इस तरह
बिखर जाएगा
हमारे सपनों का संसार।

आज भी
याद के बहाने
मैं देख लेता हूँ
मन के किसी कोने में
उस दुनिया के निशान।

मुझे यकीन है
कि तुम भी
कभी-कभार तो
जरूर संभालती होंगी
उस संचित सुख को
इसी तरह।


मूल राजस्थानी से अनुवाद : स्वयं कवि द्वारा