भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यज्ञ / शर्मिष्ठा पाण्डेय
Kavita Kosh से
काया दहन करती मैं, आत्मा को होम दूं
मोह, तृष्णा समिधा करूँ, शुद्ध वायु व्योम दूँ
स्वाहा कर रही समस्त लोभ, काम क्रोध, अहं
कुण्डलिनी कवच धरूँ, मस्तिष्क, मन ॐ दूं
राख मैं बिखेरती चली धरा के वक्ष पर
तृप्त धान्य, पुष्पलता पुलकित रोम रोम दूं
ताप, उर्जा है प्रचंड, सृष्टि भी सिहर उठे
विष सदृश अज्ञानता, आत्म-ज्ञान सोम दूं
जन्म-मृत्यु, कर्म-मर्म, शब्द-अर्थ भेद शपा
आत्म को परमात्म करती, वर्ण को विलोम दूं
पाषाणी प्रतीक्षा से कर मुक्त मुझे मोक्ष दे
दीप्तिमान अनल में दहकने को मोम दूं