भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यरुशलम की आबोहवा / येहूदा अमिख़ाई / विनोद दास
Kavita Kosh से
यरुशलम के ऊपर बहती हवा
प्रार्थनाओं और सपनों से लबरेज़ है
औद्योगिक शहरों के ऊपर की हवा की तरह
जहाँ सांस लेना दुश्वार है
समय -समय पर इतिहास की एक नई लदान आती है
इनकी पैकिंग का सामान इमारतें और मीनारें हैं
बाद में इन्हें फेंक दिया जाता है
जो कूड़े के ढेर बन जाते हैं
कई दफ़ा इनसान की जगह मोमबत्तियाँ आती हैं
फिर ख़ामोशी छा जाती है ।
कई दफ़ा मोमबत्तियों की जगह इनसान आ जाते हैं
और तब शोर-शराबा होता है ।
और चारों ओर से बन्द बगीचे में
ख़ुशबूदार चमेली की झाड़ियों के पीछे बैठे
विदेशी राजनयिक,
ठुकराई हुई दुष्ट दुल्हनों की तरह
अपने मौक़े की ताक़ में रहते हैं ।
————
अँग्रेज़ी से अनुवाद : विनोद दास