इस सड़क पर
मेरे क़दम
पड़ते हैं
एक दूसरी सड़क पर
जहाँ मैं
अपने क़दमों की चाप
सुनता हूँ
इस सड़क से गुज़रते हुए
जहाँ
सिर्फ़ धुन्ध ही सच्चाई है
अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य
इस सड़क पर
मेरे क़दम
पड़ते हैं
एक दूसरी सड़क पर
जहाँ मैं
अपने क़दमों की चाप
सुनता हूँ
इस सड़क से गुज़रते हुए
जहाँ
सिर्फ़ धुन्ध ही सच्चाई है
अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य