भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यहां सरेआम उनकी इनायत अब भी है / सांवर दइया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यहां सरेआम उनकी इनायत अब भी है।
पर दिलों में ठनी हुई अदावत अब भी है!

अमल हो रहा है आवास योजनाओं पर,
धरती आंगन और आकाश छत अब भी है!

वे कहते- झूठ बोलो तो ख़िताब दिला दें,
पर क्या करें, सच कहने की आदत अब भी है!

घोषणाएं तो हो चुकीं कर्फ्यू अठने की,
क़दम-क़दम पर मन में दहशत अब भी है!

शराफ़त का तो शिर्फ़ जामा पहना है ऊपर,
सड़ांध देता तालाबे-बहशत अब भी है!