Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 11:30

यह अपना वतन पाक है मिट्टी जिसकी / रमेश तन्हा

 
यह अपना वतन पाक है मिट्टी जिसकी
जां से भी है प्यारी हमें हर शय इसकी
लेकिन इंसानियत से बढ़ कर भी है कुछ
मुल्कों में बहम फिर फौकीयत किसकी।