भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह कविता मैं ने उस दिन / अज्ञेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह कविता मैं ने उस दिन
वहाँ आपको सुनायी थी
किस दिन, कहाँ,
यह मुझे स्वयं भी याद नहीं।
पर ‘उस दिन वहाँ’,
यह कर कर मैं आपसे नाता जोड़ता हूँ
नाते का विश्वास
और विश्वास का नाता
उसी में फिर सुनाता हूँ
अपने को गलाता हुआ आपकी ओर बह कर।