भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह दिल जहां से लड़कर बेजान हो न जाए / मनोज अहसास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह दिल जहां से लड़कर बेजान हो न जाए
इक दिन कहीं तुम मुझसे अनजान हो न जाए

लफ्जों में धुंधलापन तो बस इसलिए है दिलबर
मेरी ग़ज़ल से तेरी पहचान हो न जाए

चुपके से तेरी महफिल तकता हूं दूर से मैं
मेरी तलब से साकी हैरान हो न जाए

मालिक तेरे हम से इतनी दुआ है मेरी
मिट्टी किसी के दिल के अरमान हो न जाए

 यह रात दिन की आफत यह शोर यह तमाशे
बेताब हो के दुनिया सुनसान हो न जाए

अहसास जिंदगी दर दर पर गिर रही है
पत्थर ही कोई मेरा भगवान हो न जाए