भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह देह-छुवन की रात, सखी / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कैसी अद्भुत
महकी-महकी
यह देह-छुवन की रात, सखी
 
कनखी का जादू
अँधियारे में जोत जली
बाहर-होती रिमझिम-रिमझिम
लग रही भली
 
धीमे-धीमे
साँसों में भी
होती रस की बरसात, सखी
 
हाँ, मेंह-राग मीठा-मीठा
बज रहा उधर
इक बिना देह का देव
जग रहा है भीतर
 
सबसे मीठी
होठों-होठों में
हुई अभी जो बात, सखी
 
उँगली-उँगली कोंपल का
औचक छू जाना
लगता जन्मों-जन्मों का
जाना-पहचाना
 
खिल गया देह में
लगता जैसे
पहला-पहला पात, सखी
 
हमने देखा है अभी-अभी
होता अचरज
तुम चाँद हुईं
हम हुए अचानक ही सूरज
 
तुम हँसीं
हो गईं साँस-साँस
है नया-उगा जलजात, सखी