भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह नूतन इतिहास आज कवि लिखने जिसे चला है / नवम सर्ग / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


यह नूतन इतिहास आज कवि लिखने जिसे चला है
पशुबल पर आत्मा की जय का उदाहरण पहला है

विजय असत्य-अनाचारों पर सत्याग्रही विनय की
मृण्मय पर चिन्मय की, जड़ पर चेतन की, गतिमय की
राजनीति पर लोकनीति की, बलि पर बलिदानी की
यह जय थी ज्वाला की लपटों पर शीतल पानी की

अति भीषण दुर्भिक्ष देख कर काँप रहा था खेड़ा
आवर्तों में ऊभ-चूभ ज्यों काँप रहा हो बेड़ा
उस क्षण जिसकी वज्र-मुट्ठियों ने पतवार सँभाली
वह पटेल ही था अभिनव चाणक्य-सदृश बलशाली