भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह मेरी ज़िम्मेदारी नहीं है / वार्सन शियर / राजेश चन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह मेरी
ज़िम्मेदारी नहीं है
कि ख़ूबसूरत लगूँ मैं ।

मैं नहीं जीती
इस मक़सद के लिए ।

मेरी हस्ती का मतलब
यह क़तई नहीं है
कि तुम्हारे लिए
कितनी काम्य हूँ मैं ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र