भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यात्रा / वास्को पोपा / सोमदत्त
Kavita Kosh से
यात्रा पर हूँ मैं
और राजमार्ग भी है यात्रा पर
उसांसें भरता राजमार्ग
गहरी अन्धेरी सांस लेता हुआ
मेरे पास वक़्त नहीं आह भरने का
मैं बढ़ता जाता हूँ
लड़खड़ाता नहीं अब मैं
राजमार्ग पर ऊँघते पत्थरों पर
मज़े से चलता हूँ
बेकार हवा के झोंके अब रोक पाते नहीं
मुझे अपनी चटर-पटर से
मानो देख ही न पा रहे हों मुझे
ज़्यादा तेज़ी से बढ़ता हूँ
मेरा मन बताता है कि छोड़ आया हूँ
कुछ जानलेवा, कुछ हलके-फुलके दर्द
पीछे छूट गई घाटी की तलहटी में
सोचने का समय नहीं अब मेरे पास
मैं यात्रा कर रहा हूँ
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त