भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यादों की दरारें / मनीष मूंदड़ा
Kavita Kosh से
अब कोई आता नहीं
इन बे-जि़न्दा दरवाजों पर
कभी इंतजार होता था यहाँ
कई रोज हुए
वह भी थक के लौट गया
दरवाजों पर बस अब यादों की दरारें हैं
राह तकती आँखों की बुझती परछाइयाँ चस्पाँ है
ना जाने कब बोलेंगे ये मूक दरवाजे
और ना जाने तब, कौन सुनेगा इनको?