याद का ऊन / भारत भूषण अग्रवाल

जब तुम्हें मैंने
अपनी यादों का ऊन
सौंपा था
तब मुझे क्या पता था
कि तुम
उसका कार्डिगन बुन लोगी !

रचनाकाल : 10 फ़रवरी 1966

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.