भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यार क्यों हो गया ख़फ़ा मुझसे / ब्रह्मजीत गौतम
Kavita Kosh से
यार क्यों हो गया ख़फ़ा मुझसे
ऐसी क्या हो गई ख़ता मुझसे
ज़ख़्म ये दिल पे मेरे कैसे हुए
हाल कोई तो पूछता मुझसे
वक़्त की बेरुखी का क्या कहना
साथ हो कर भी है जुदा मुझसे
कोई क़ातिल है उनके रुख़ का तिल
जान मेरी वोले गया मुझसे
नींव बोली कि ऐ कँगूरेसुन
ये बुलंदी हुई अता मुझसे
मंज़िलें ख़ुद ही पास आएँगी
ले के चल हौसला ज़रा मुझसे
हार में ग़म न ‘जीत’में ख़ुशियाँ
सीख लीजे ये फ़ल्सफ़ा मुझसे