Last modified on 6 फ़रवरी 2021, at 00:27

युध्ह में प्रेमिका की अपील / राजेश कमल

मुझे वहाँ ले चलो
जहाँ
चुम्बनों में
बारूद की बू न आती हो
मुझे वहाँ ले चलो
जहाँ
तेरी सांसो की आहट
बातार्रन्नुम सुने दे
मुझे वहाँ ले चलो
जहाँ
तेरे बाँहों की मछलियाँ नाच-नाच जाति हों