भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यूँ अपनी ज़ुल्फ का उलझा हुआ बादल मुझे कर दो / आनंद खत्री

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यूँ अपनी ज़ुल्फ का उलझा हुआ बादल मुझे कर दो
करो कुछ भी करो, इतना करो, पागल मुझे कर दो

चलो अब ख्वाइशों से ही भरेंगे मन का खाली पन
सिमट आओ ज़रा, आगोश का आगल मुझे कर दो

बहुत खामोश रहने लग गये हो, आज कल वैसे
सुना कर एक गज़ल अपनी, चलो, कायल मुझे कर दो

न मुमकिन है कभी श्रृंगार का आइना बन पाऊँ
मगर जब भी सजो इतना करो काजल मुझे कर दो