भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यूँ तर्क किया साक़ी हमने तेरा मयख़ाना / बलबीर सिंह 'रंग'
Kavita Kosh से
यूँ तर्क किया साक़ी हमने तेरा मयख़ाना,
देखा न गया हमसे दस्तूरे जुदागाना।
इस हाल में रहता है अब तो तेरा दीवाना,
उन्वान का उनवाँ है, अफ़साने का अफ़साना।
ज़िन्दाँ से न कुछ बेहतर है निज़ामे आशियाना,
वीराने में बस्ती है, बस्ती में है वीराना।
तेरी अंजुमन में तनहा मेरा रंग शायराना,
दानाओं में दाना है, दीवानों में दीवाना।