Last modified on 29 जून 2019, at 00:42

ये औरतें / रंजना गुप्ता

सदियों से
गले में आँसुओं को
घुटकती औरतें

सदियों से क्यों चुप रही औरतें
सदियों से ग़ुलामी की
अभ्यस्त औरतें
 
जब भी माँगती है अपने पुरुषों से
माँगती है बस
गहने, कपड़े, हीरे, जवाहरात
ज़मीन और जायदादें
 
पर क्यों नही माँग सकीं
वे मुर्दा औरतें
आज तक अपने पुरुषों से
अपने लिए, अपनी आज़ादी
अपने फ़ैसले
अपनी अस्मिता
अपना वजूद !