Last modified on 13 अगस्त 2020, at 18:28

ये कल की फ़िक्र में जीना, ये रोज़ का मरना / रमेश तन्हा

साँचा:KKCatTraile

 
ये कल की फ़िक्र में जीना, ये रोज़ का मरना
ये महज़ नाम का जीना है, ज़िन्दगी न हुई

उलझ के फ़िक्र में फ़र्दा की ज़िन्दगी करना
ये कल की फ़िक्र में जीना, ये रोज़ का मरना
रहे-तलब में क़दम फूंक फूंक कर रखना

ये सर का दर्द हुआ, मन की शांति न हुई

ये कल की फ़िक्र में जीना, ये रोज़ का मरना
ये महज़ नाम का जीना है, ज़िन्दगी न हुई।