भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये जंगल है / मृत्युंजय कुमार सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आपस में लिपटे
तरु, लता, जड़ें, वल्लरियाँ
समन्वय की अनगिनत लड़ियाँ
धूप, हवा, छाँव,
टूटे, टेढ़े, खड़े - जैसे भी हो पाँव
सबमें निर्झर-सी बहती साझेदारी।
ये सभ्यता का नगर नहीं है
ये जंगल है,
यहाँ सब कुशल-मंगल है।